Jamshedpur (Jharkhand) : लौहनगरी जमशेदपुर की राजनीति में रविवार को एक अहम बदलाव आया। छात्र आजसू पार्टी के कोल्हान प्रभारी रहे हेमंत पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम लिया। यह कार्यक्रम जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया।
विधायक सरयू राय ने युवाओं का पार्टी में किया स्वागत
कार्यक्रम के दौरान विधायक सरयू राय ने सभी नव-शामिल युवाओं को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनकी नीतियों से प्रेरित होकर आज युवाओं ने जनता दल यूनाइटेड का साथ चुना है। यह पार्टी के लिए नई ऊर्जा है।”
युवा शक्ति JDU की रीढ़ बनेगी : सरयू राय
विधायक श्री राय ने कहा, “इन युवाओं की सहभागिता पार्टी को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। यह समूह न केवल राजनीतिक चेतना को बढ़ावा देगा बल्कि शासन-प्रशासन की कमियों को उजागर करते हुए समाज के निर्माण में सहयोगी बनेगा। इतना ही नहीं JDU अब जमशेदपुर में मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में उभर रहा है और युवा शक्ति इसकी रीढ़ बनेगी।”
राजनीतिक दृष्टिकोण
राजनीतिक विशेषज्ञ बताते हैं कि यह बदलाव सिर्फ दल बदलने का मामला नहीं है, बल्कि एक राजनीतिक चेतना और युवा दिशा परिवर्तन का प्रतीक भी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में JDU जमशेदपुर की राजनीति में क्या नया मोड़ लाती है।