जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं आधारभूत संरचना निर्माण के कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव ने औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आउटसोर्स कर्मी ड्यूटी में नहीं हैं।
मौके पर ही अस्पताल अधीक्षक को रविवार के दिन भी आउटसोर्स कर्मियों को ड्यूटी पर बुलाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा आवश्यक सेवा है। साथ ही एमजीएम में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के मरीजों का भार रहता है। ऐसे में अस्पताल फुल स्ट्रेंथ में ही रविवार को भी संचालित हो, ताकि मरीजों का सही तरीके से इलाज हो सके। स्टोर कीपर भी रविवार के कारण ड्यूटी में नहीं थी, उपायुक्त द्वारा किसी अन्य को भी रविवार का चार्ज देते हुए स्टोर खुला रखने का निर्देश दिया गया।
आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण करने वाले कर्मी को भी अनिवार्य रूप से रविवार के दिन भी आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया।
इमरजेंसी में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों से की बातचीत, सुविधाओं की ली जानकारी
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने इमरजेंसी में पहुंचकर मरीजों से उनका हालचाल जाना तथा अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधाओं से वे संतुष्ट हैं या नही इसको लेकर मरीज एवं उनके तीमारदारों से बातचीत की। भोजन की गुणवत्ता, साफ सफाई, नियमित अंतराल पर बेडसीट बदलना हो या डॉक्टर के विजिट के संबंध में पूछताछ की। अस्पताल परिसर में कई स्थानों पर गंदगी भी दिखी, जिस पर उन्होंने साफ-सफाई पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया।
आधारभूत संरचना निर्माण कार्य का भी जायजा लिया
उपायुक्त द्वारा एमजीएम अस्पताल परिसर में किये जा रहे आधारभूत संरचना निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया। कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि ने कुछ समस्याओं से अवगत कराया जिसपर उचित कार्रवाई को लेकर उन्होंने आश्वस्त किया। परिसर में कई भवन जर्जर घोषित किए गए हैं जिसे जल्द गिराने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही अस्पताल में कबाड़ हो चुके फर्नीचर के सामान, स्ट्रेचर, उपकरण आदि को लेकर कमेटी गठित करते हुए नीलामी कराने का निर्देश दिया गया।
गठित टीम प्रत्येक दिन दो बार कर रही निरीक्षण
उपायुक्त ने कहा कि एमजीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम प्रत्येक दिन दो बार अस्पताल का निरीक्षण कर उपायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट करती है, फिलहाल रिपोर्टिंग के जो मानक हैं उसमें बहुत सुधार दिख रहे हैं, उन्होंने इसे माइक्रोलेवल पर कुछ और मानक को जोड़ते हुए निरीक्षण कार्य को आगे भी किये जाने की बात कही।
साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है जिसमें समय समय पर उचित कदम अभी उठाये जा रहे हैं। आगे भी एमजीएम में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
Read Also : बिहार में नाबालिग को निर्वस्त्र कर वीडियो वायरल करने वाले तीन आरोपी गए जेल