Home » JAMSHEDUR : तार कंपनी के विस्तारीकरण को लेकर जनसुनवाई 24 जुलाई को, स्थानीय लोग रख सकेंगे अपनी राय

JAMSHEDUR : तार कंपनी के विस्तारीकरण को लेकर जनसुनवाई 24 जुलाई को, स्थानीय लोग रख सकेंगे अपनी राय

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट (तार कंपनी) के विस्तारीकरण को लेकर जनसुनवाई 24 जुलाई को टिनप्लेट काली मंदिर स्थित सभागार में 11 बजे पूर्वाह्न से होगी। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा गुरुवार को इसके संबंध में सूचना जारी की गई है।

जनसुनवाई में तार कंपनी के वर्तमान में संचालित वायर मिल के बार एंड वायर की वर्तमान क्षमता सालाना 2.67 लाख टन को बढ़ाकर 4.75,200 टन प्रतिवर्ष और जीआइ वायर की वर्तमान क्षमता 62,050 टन प्रतिवर्ष को बढ़ाकर 2,37,600 टन प्रतिवर्ष करने की योजना है।

ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने कंपनी के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों को विस्तारीकरण पर सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है। स्थानीय निवासी चाहें तो लिखित या आँनलाइन सुझाव रांची स्थित कार्यालय, जिला उपायुक्त कार्यालय या फिर पर्षद के आदित्यपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय, आदित्यपुर को दे सकते हैं।

Related Articles