Home » Cyber Crime: 10.40 लाख रुपये नकद के साथ दो साइबर ठग गिरफ्तार

Cyber Crime: 10.40 लाख रुपये नकद के साथ दो साइबर ठग गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
CYBER THAGI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बिंदापाथर क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव से दो साइबर (Cyber Crime) ठगों को गिरफ्तार किया है। इनलोगों के पास से नकद 10.40 लाख रुपये, आठ मोबाइल, नौ सिमकार्ड बरामद किया है। आरोपितों में गांव के ही 20 वर्षीय संजीत मंडल और 26 वर्षीय जितेन गोराई है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में एसपी अनिमेष नैथानी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस गांव से साइबर ठगी को अंजाम दिए जाने की सूचना मिल रही थी। साइबर डीएसपी मंजरूल होदा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने जगन्नाथपुर गांव में छापेमारी की और संजीत मंडल और जितेन गोरांय को साइबर ठगी करते रंगे हाथ पकड़ा है। एसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में प्राथमिकी की गई है। दोनों मध्यप्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।

वाट्सएप काल से स्क्रीन शेयर कर लेते थे गुप्त जानकारी

एसपी ने बताया कि एटीएम कार्ड बंद होने, आधार कार्ड को लिंक करने के नाम पर लोगों को काल करके उनसे बैंक संबंधित विवरणी, एटीएम से संबंधित जानकारी ले लेते थे। वाट्सएप काल से स्क्रीन शेयर कर बैंक संबंधी सारी गुप्त जानकारी लेकर ठगी को अंजाम देते थे।

Cyber Crime: जेल से रिहा होने के बाद जितेन युवाओं को दे रहा प्रशिक्षण

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक अभियुक्त जितेन गोरांय पहले भी पहले भी ठगी के दो मामलों में जेल जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से ठगी के कारोबार में जुड़ गया। इसके अलावा वह गांव के युवाओं को प्रशिक्षण देकर ठगी के दलदल में भेज रहा है। संजीत को भी इसने प्रशिक्षण दिया था। इसके घर में ठगी की रकम को रखता था। इसने अपने नए-नए ग्रुप भी बनाए हैं। चार सं पांच लोगों है। इसकी अभी जांच चल रही है।

छापेमारी दल के पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित

एसपी ने बताया कि इनके सिमों की प्राथमिक जांच से पता चला कि इनका कार्य क्षेत्र मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में रहा है। साइबर अपराध उन्मूलन में प्रयास निरंतर जारी है। ज्यादा से ज्यादा मामलों का खुलासा कर दोषियों को जेल भेज रहे हैं। छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नागेश्वर साव, महेश मुंडा, रजनीश आनंद, प्रणेश सत्यम, विष्णु मांझी, अभय कुमार मिश्रा, सतीश मुर्मू आदि थे।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी में नारायणपुर से युवक को उठाया

एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि दिल्ली की सीबीआइ टीम ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के एक मामले में नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोमीन अंसारी नामक युवक को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि दिल्ली सीबीआइ टीम को साइबर थाना की पुलिस मदद कर रही है। दिल्ली के थाने में दर्ज एक मामले में सीबीआइ की टीम यहां आई थी। उसके घर में नोटिस दिया गया है।

READ ALSO: चाकुलिया हाट बाजार में लगी आग 13 बाइक समेत कई गाड़ियां जली

Related Articles