Home » जामताड़ा में जेपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र का बंडल खुला होने की अफवाह, छात्राओं ने किया हंगामा

जामताड़ा में जेपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र का बंडल खुला होने की अफवाह, छात्राओं ने किया हंगामा

by The Photon News Desk
Jamtara JPSC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मिहिजाम/Jamtara JPSC :  मिहिजाम स्थित जन जातीय संध्या महाविद्यालय में आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (जेपीएससी) की पहली पाली में प्रश्न पत्र के बंडल की सील पहले से खुली होने का आरोप लगा सेंटर के परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा। यहां परीक्षा देने पहुंचे छात्र प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षा को रद्द करने की मांग करने लगे। हालांकि कुछ देर हुए हंगामे के दौरान दोबारा से परीक्षा आरंभ हो गई। लेकिन कुछ छात्रों ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर हंगामा जारी रखा।

इस बीच सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैली और मौके पर जामताड़ा पुलिस व प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया। वहीं इस बीच ज्यादातर परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर दूसरी पाली की परीक्षा भी दी। दूसरी ओर परीक्षा का बहिष्कार करने वाले छात्र छात्राएं केंद्र परिसर में ही परीक्षा को रद्द करने की मांग करते रहे।

मामले की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त कुमुद सहाय, एसपी अनिमेष नैथानी, एसडीओ अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डाक्टर गोपाल कृष्ण झा व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ये छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी केंद्र में आयोजित पहली व दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न होने तक कैंप किए रहे।

Jamtara JPSC : क्या है मामला

जामताड़ा जिला अंतर्गत नगर परिषद मिहिजाम स्थित जेजेएस कालेज में जेपीएससी की परीक्षा के दो केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें डिग्री में 204 व इंटर में 160 छात्र-छात्राओं की परीक्षा होनी थी। केंद्र में कुल 364 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। दो पाली की परीक्षा में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पहली पाली और दोपहर दो बजे से चार बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित हुई।

तय समय से परीक्षा की प्रकिया आरंभ हो गई। केंद्र में परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं अपने-अपने निर्धारित कक्षा में पहुंचे। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र वितरण के लिए कक्षा में लाया गया। परंतु कुछ छात्रों के अनुसार प्रश्न पत्र के बंडल की सील पहले से ही खुली थी। इसी बात को लेकर कुछ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा बीच में ही छोड़कर कक्षा से बाहर निकल कर पेपर लीक होने की बात कह परीक्षा को रद्द करने की मांग करने लगे। इस दौरान हंगामा करने वाले सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से हंगामा करते हुए बाहर निकल गए।

बयान…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे जामताड़ा का वीडियो बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी जांच नहीं हुई है। जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह वीडियो आज यहां हुई परीक्षा से संबंधित है या कहीं और का। एसआईटी की जांच के बाद ही वायरल वीडियो की सत्यता का सही-सही पता चल सकेगा।
कुमुद सहाय, डीसी, जामताड़ा

छात्रों ने आंसर शीट भरने का बनाया वीडियो, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जेपीएससी की परीक्षा के दौरान रविवार को प्रश्न पत्र लीक होने का हवाला देकर मिहिजाम के जन जातीय संध्या महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। तकरीबन 100 की संख्या में हंगामा कर रहे परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लीक होने की बात कहकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए और पास के बरामदे पर बैठ कर अपना आंसर शीट भरने लगे।

इस बीच परीक्षा को रद्द करने करवाने के मंसूबे से कुछ छात्र आंसर शीट भरने का वीडियो बनाते रहे। देखते ही देखते कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौर एक छात्र यह भी बता रहा है कि यह वीडियो जामताड़ा में आयोजित परीक्षा केंद्र का है और उसकी बातों को सुनकर वहीं बैठे कुछ छात्र अपना चेहरा आंसर शीट से ही छिपाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाने की मनाही है, बावजूद इसके इन छात्रों के पास परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद भी मोबाइल कहां से आया और
आंसर शीट लेकर इन्हें बाहर कैसे जाने दिया गया, यह गहन जांच का विषय है। फिलहाल जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर मामले की पड़ताल शुरू करवाई है।

READ ALSO : JPSC: प्रश्नपत्र का सील टूटा मिलने की शिकायत, जेपीएससी प्रारंभिक प्रतियोगिता के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

Related Articles