Jamtara (Jharkhand) : जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना से पूरे छात्रावास में घना धुआं भर गया, जिससे कुल 23 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, समय रहते विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे तब हुआ, जब विद्यालय परिसर के ट्रांसफार्मर पर वज्रपात हुआ। इसके कारण पहले ट्रांसफार्मर में आग लगी और फिर शॉर्ट सर्किट के चलते विद्यालय के कमरों में धुआं फैल गया। छात्राओं ने बताया कि तेज आवाज के साथ सर्किट होने से परिसर में अफरा-तफरी मच गई और उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने सीढ़ी के सहारे छत से छात्राओं को बाहर निकाला। जिसके बाद बीडीओ देवराज गुप्ता और प्रमुख अंजना हेंब्रम की पहल पर सभी बीमार छात्राओं को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जायजा, जांच के दिए आदेश
घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर तत्काल सीएचसी पहुंचे। उन्होंने इलाजरत छात्राओं का हाल जाना और उनके परिजनों से भी बात की। मंत्री ने कहा कि यह घटना एक प्राकृतिक आपदा थी, जो बारिश और वज्रपात की वजह से हुई। उन्होंने नारायणपुर की जनता, स्वास्थ्यकर्मियों और समाजसेवियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
इलाज के बाद सभी 23 छात्राओं की हालत ठीक बताई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने अस्पताल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।