Jamtara (Jharkhand) : झारखंड के जामताड़ा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का आरोप जिले में संचालित एक गैर सरकारी संगठन (NGO) पर लगा है। उसके बाद एनजीओ के संचालक को हवालात की हवा खानी पड़ी है। ठगी की शिकायत मिलने के बाद अनुमंडलाधिकारी (SDO) अनंत कुमार ने एनजीओ के संचालक धीरज कुमार गुप्ता को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। साथ ही एनजीओ का कार्यालय सील कर दिया गया है। एनजीओ का नाम “लाइफ चाइल्ड एजुकेशन वेलफेयर” है।
बिहार के गोपालगंज का निवासी है आरोपी, सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी
संगठन का संचालक व आरोपी धीरज कुमार गुप्ता बिहार के गोपालगंज जिले का निवासी है। ठगी के इस मामले में एसडीओ की कार्रवाई के बाद अंचलाधिकारी अवीश्वर मुर्मू के बयान पर जामताड़ा थाना में प्राथमिकी की गई है। एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि आरोपी ने जो कागजात दिया है, उसमें कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि पैसा लेकर नौकरी दी या दिलाई जाएगी। इसके अलावा नौकरी के लिए परीक्षा लिए जाने वगैरह का भी उल्लेख नहीं है।
36 लाख रुपए से अधिक की ठगी
बताया जाता है कि संगठन ने नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है। संगठन ने 117 लोगों से प्रति व्यक्ति 31 हजार रुपए की वसूली की है। इस तरह लोगों से कुल 36 लाख 27 हजार रुपए की ठगी की गई है। स्थानीय कोर्ट मोड़ स्थित एक मीट दुकान के पीछे निजी घर में इस एनजीओ का संचालन किया जा रहा था।


