नई दिल्ली : Janmashtami 2024 : श्री कृष्ण का जन्मोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत इस वर्ष 26 तारीख को मनाई जाएगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी हमेशा रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष इसे मनाने का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त को बन रहा है।
Janmashtami 2024 : ना पड़े संशय में
इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 तारीख, दिन सोमवार को मनाई जाएगी। अक्सर श्रद्धालुओं में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर संशय की स्थिति रहती है। इस वर्ष 26 तारीख को सुबह 3:39 बजे अष्टमी तिथि प्रारंभ होकर 27 तारीख को सुबह 2:19 बजे समाप्त होगी। ऐसे में 26 तारीख को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा।
Janmashtami 2024 : जन्माष्टमी मनाने की मान्यता
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के पीछे की धार्मिक मान्यता यह है कि इसी दिन मथुरा के कारवास में मां देवकी के गर्भ से श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। उस समय भाद्रपद माह, कृष्णपक्ष, रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि थी। इसी कारण प्रत्येक वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि को ध्यान में रखकर ही मनाई जाती है।