Home » Jamshedpur News : सोनारी में सीढी से गिर कर जैप सिक्स जवान की मौत, परिवार और साथी जवान सदमे में

Jamshedpur News : सोनारी में सीढी से गिर कर जैप सिक्स जवान की मौत, परिवार और साथी जवान सदमे में

घटना की सूचना मिलते ही जैप एसोसिएशन के पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।

by Mujtaba Haider Rizvi
sonari jap 6 man died
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के सीपी क्लब के पास रहने वाले झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप-6) के जवान आलोक कुमार (37) की बुधवार रात हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात करीब 8.45 बजे आलोक अपने घर की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे जोर से गिर पड़े। सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगने से उनकी हालत नाजुक हो गई।

परिजनों ने बताया कि हादसे के समय आलोक छत से कपड़ा उतारने गए थे। इसी दौरान रस्सी गले में फंस गई और वे सीढ़ियों से नीचे गिर पड़े। गिरने के बाद वे कुछ देर तक अचेत पड़े रहे। आनन-फानन में उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जैप एसोसिएशन के पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। साथी जवानों ने आलोक को एक ईमानदार और मिलनसार जवान के रूप में याद किया। एसोसिएशन ने कहा कि आलोक कुमार का असमय जाना बल के लिए अपूरणीय क्षति है और परिवार को हर संभव सहयोग दिलाने का प्रयास किया जाएगा। गुरुवार को ही परिवार की मौजूदगी में अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।

Read also Seraikela News : सरायकेला के गम्हरिया में सड़क किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस


Related Articles

Leave a Comment