जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) द्वारा राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। इनमें गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (महिला कॉलेजसमेत), पीपीपी मोड में संचालित, निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स या पास आउट स्टूडेंट्स 21 फरवरी से 21 मार्चतक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
परीक्षा सात अप्रैल को हाेगी। सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपए शुल्क है,वहीं एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क मद में 325 रुपए देना होगा। दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं लगेगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए छात्र JCECEB की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
JCECEB : राज्य के 8 शहराें में बनेंगे परीक्षा केंद्र
रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, दुमका, चाईबासा, बोकारो और पलामू में सेंटर हाेंगे। प्रवेश परीक्षा से चार दिन पहले आवेदन देने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स चयनित होने पर एडमिशन के समय उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र देना होगा।
पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लैट्रल एंट्री के तहत आवेदन कल से:
पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लैट्रल इंट्री के तहत थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन के लिए 22 फरवरी से 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। प्रवेश परीक्षा 14 अप्रैल को होगी। इसके लिए सिर्फ रांची में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा ओएमआर बेस्ड ऑफलाइन मोड पर होगी।
READ ALSO : बिहार में अब 10 से 4 बजे तक चलेंगे स्कूल, जानें क्या है नया टाइम टेबल