Home » क्या 28 दिसंबर को होगी दुनिया के दूसरे सबसे रईस जेफ बेजोस की शादी

क्या 28 दिसंबर को होगी दुनिया के दूसरे सबसे रईस जेफ बेजोस की शादी

बीते साल मई 2023 में 500 मिलियन डॉलर के सुपरयॉट पर जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज को प्रपोज किया था और इसके बाद से ही वे अपनी शादी की खबरों को लेकर प्राइवेसी बनाए हुए हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jeff Bezos Marriage : ई-कॉमर्स एमेजॉन के फाउंडर जेफ बोजस की शादी की बात इन दिनों सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही है। मीडिया में खबर है कि अरबपति अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ जल्द ही परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं। बेजोस औऱ सांचेज की शादी की तारीख भी सोशल मीडिया पर तय हो चुकी है, जो कि क्रिसमस के बाद 28 दिसंबर बताई जा रही है।

झूठी है शादी की खबरें : जेफ बेजोस
अब जेफ बेजोस ने इस दावे को दरकिनार करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से झूठी खबर है औऱ इस पर बिल्कुल भी यकीन न करें। पहले तो बेजोस की टीम ने इसे अफवाह बताया, फिर खुद जेफ बेजोस ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि यह पूरी बात झूठी है, ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। पुरानी कहावत है कि आप जो कुछ भी पढ़ते हैं, उस पर विश्वास न करें।

2023 में हुई थी सगाई

आगे बिलियनेयर जेफ बेजोस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अब यह पूरी दुनिया में फैल सकता है, इससे पहले की सच्चाई सामने आए। इसलिए सावधान रहें और भोले न बनें। गौरतलब है कि बीते साल मई 2023 में 500 मिलियन डॉलर के सुपरयॉट पर जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज को प्रपोज किया था और इसके बाद से ही वे अपनी शादी की खबरों को लेकर प्राइवेसी बनाए हुए हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले मीडिया में भी उनकी शादी की डेट पब्लिश की गई थी।

दुनिया के टॉप 10 बिलियनेयर की लिस्ट में जेफ दूसरे नंबर पर हैं, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जेफ 244 अरब डॉलर के मालिक हैं। बीते 24 घंटे के भीतर उनकी संपत्ति में 1.39 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

रिपोर्ट्स में किया गया था दावा

गौरतलब है कि डेलीमेल की रिपोर्ट में कहा गया था कि 60 वर्षीय बिजनेसमैन जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने बीते साल 2023 में सगाई की थी। ये शादी 28 दिसंबर को कोलोराडो के एस्पेन में होगी। इस लग्जरी शादी के लिए केविन कोस्टनर के रेंच को वेन्यू बनाया गया है, इसके अलावा महंगे सुशी रेस्तरां को दो दिनों के लिए बुक किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो इस शादी पर 600 मिलियन डॉलर की रकम खर्च होने वाली है।

Related Articles