Home » Jemco Accident : न्यूवोको सीमेंट प्लांट के कर्मी व उनकी बेटी की मौत पर बवाल, सड़क जाम कर जलाए टायर

Jemco Accident : न्यूवोको सीमेंट प्लांट के कर्मी व उनकी बेटी की मौत पर बवाल, सड़क जाम कर जलाए टायर

सड़क हादसे में पिता और बेटी की मौत, स्थानीय लोगों का आक्रोश

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बारीगोड़ा में न्यूवोको सीमेंट प्लांट के ठेका कर्मी कृष्णा शर्मा और उनकी बेटी अंजलि कुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने गुस्से में जेम्को चौक पर जाम लगा दिया और सड़कों पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया। उनका आरोप था कि पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि स्कूटी को किस वाहन ने टक्कर मारी। लोग दोषी ड्राइवर की गिरफ्तारी और वाहन जब्त करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही, मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाने के प्रयास किए। मजिस्ट्रेट और क्यूआरटी भी घटनास्थल पर बुलाए गए थे। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांति स्थापित की और आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करेगी और सरकारी मुआवजा भी मृतकों के परिवार को दिया जाएगा।

हादसे की पूरी जानकारी

कृष्णा शर्मा और उनकी बेटी अंजलि कुमारी रांची के लिए ट्रेन पकड़ने निकले थे। कृष्णा शर्मा अपनी बेटी और बेटे विक्की कुमार के साथ स्कूटी पर रांची के लिए निकले थे, लेकिन ट्रेन छूट गई। जब वे लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कृष्णा और उनकी बेटी अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए MGM अस्पताल में भर्ती किया गया है।

12 चक्का ट्रक ने मारी थी टक्कर

बताया जा रहा है कि हादसा 12 चक्का सीमेंट लादे ट्रक की टक्कर से हुआ था। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस इलाके में ट्रक तेज रफ्तार से चलते हैं और सड़क के किनारे खड़े रहते हैं, जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस इलाके में ट्रकों की रफ्तार पर रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Read also Jamshedpur Accident : जमशेदपुर के जेम्को में सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत स्कूटी सवार पिता व उनकी पुत्री की मौत, बेटा घायल

Related Articles