Home » Jewelery Worth Three Lakhs Stolen Dhanbad : ज्वेलर्स दुकान से तीन लाख के जेवरात चोरी, नहीं तोड़ सके लाॅकर

Jewelery Worth Three Lakhs Stolen Dhanbad : ज्वेलर्स दुकान से तीन लाख के जेवरात चोरी, नहीं तोड़ सके लाॅकर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : चोरों ने सोमवार की रात्रि निरसा थाना क्षेत्र के दो ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोला। निरसा जामताड़ा रोड स्थित बर्मन ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लगभग 300000 के जेवरात चुरा लिए। वहीं निरसा एनएच-19 पर शुभम ज्वेलर्स नामक दुकान के पीछे दीवार में चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया, परंतु चोरों को वहां सफलता नहीं मिली।

घटना की सूचना पाकर निरसा थाने की पुलिस पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया। इस संबंध में भुक्तभोगी दुकानदार मुकेश बर्मन ने निरसा थाना में शिकायत की है। बताया कि प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात 7:30 बजे दुकान बंद कर बंगाल पाड़ा स्थित अपने आवास चला गया था।

मंगलवार की सुबह बगल के दुकानदार एवं मकान मालिक ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है। मैं दुकान पहुंचा तो देखा कि चोरों ने बांस से शटर को उठा दिया है। उसके बाद चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर तिजोरी को भी खोलने का प्रयास किया। परंतु तिजोरी का एक लॉक नहीं टूटा। चोरों ने काउंटर में रखी एक सोने की चेन, एक सोने का झुमका, 3 जोड़ी पायल, एक ब्रेसलेट एवं गणेश जी की चांदी की 3 मूर्ति तथा काउंटर में रखा 2100 रुपये नकद लेकर भागने में सफल रहे। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 3,00,000 है।

छत पर हो रहे निर्माण कार्य के बांस का किया इस्तेमाल

बर्मन ज्वेलर्स की दुकान की छत के ऊपर मकान मालिक द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चोरों ने छत पर निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल होने वाले बांस से ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़ने में प्रयोग किया।

शुभम ज्वेलर्स की दीवार में सेंधमारी

चोरों के दल ने निरसा एनएच-19 के किनारे शुभम ज्वेलर्स दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर वहां भी चोरी का प्रयास किया। चोरों ने दुकान के पीछे 5 इंच के ईंट की बनी दुकान को तोड़ दिया था। परंतु ईंट की दीवार के बाद पक्की ढलाई की भी दीवाल थी, जिसे चोर नहीं तोड़ पाए। इस कारण शुभम ज्वेलर्स चोरी से बच गई। शुभम ज्वेलर्स का मलिक सागर बर्मन अपनी मां का इलाज के लिए 18 जनवरी से वेल्लोर गया हुआ है। इस कारण दुकान बंद थी।

Read Also- Maha Kumbh 2025: Chris Martin पहुंचे संगम में डुबकी लगाने, भगवा पोशाक में हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ आए नजर

Related Articles