Dhanbad (Jharkhand) : धनबाद के लोदना में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तेज बारिश के कारण बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) का एक जर्जर और खाली पड़ा आवास अचानक ढह गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब नौ लोग बारिश से बचने के लिए उस जर्जर आवास में रुके हुए थे। आवास के अचानक गिरने से वे सभी मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और सभी को बाहर निकाला।
घायलों की हालत गंभीर, इलाज जारी
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों – लोदना चार निवासी गोपाल मिस्त्री (30), उनकी भांजी सुषमा कुमारी (12), और बीसीसीएल कर्मी करमु पासवान के 12 वर्षीय पुत्र चिराग कुमार को धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल हुए शंभू पासी, आर्यन कुमार, आकिब अंसारी, सचिन यादव, अभी कुमार और बंटी कुमार का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में बीसीसीएल के प्रति भारी गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीएल की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। चार महीने पहले इन आवासों को खाली तो करा लिया गया था, लेकिन नियमों के बावजूद उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त नहीं किया गया। लोगों का यह भी आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन के लोग दलालों के माध्यम से इन जर्जर क्वार्टरों की ईंटें और टिन बेच रहे थे, जिससे यह ढांचा और भी कमजोर हो गया था।
कंपनी के किसी अधिकारी ने नहीं उठाया फोन
घटना की जानकारी देने के लिए अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। बाद में, घटना के लगभग दो घंटे बाद, सिंदरी के डीएसपी आशुतोष कुमार और झरिया के सीओ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। डीएसपी ने मौके से एक साइकिल और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। झरिया सीओ मनोज कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार से लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


