Home » JHARKHAND : लोयोला, डीएवी, एलएफएस समेत जिले के 56 स्कूलों ने यू-डायस के तहत नहीं अपलोड किया बच्चों का डाटा, इनकी मान्यता रद्द करने की तैयारी

JHARKHAND : लोयोला, डीएवी, एलएफएस समेत जिले के 56 स्कूलों ने यू-डायस के तहत नहीं अपलोड किया बच्चों का डाटा, इनकी मान्यता रद्द करने की तैयारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: बार बार चेतावनी के बाद भी पूर्वी सिंहभूम जिले के निजी स्कूल यू-डायस के तहत अपने छात्राें का शत प्रतिशत डाटा अपलाेड नहीं कर रहे हैं। जबकि विभाग बार बार उन्हें डाटा अपलाेड करने की चेतावनी जारी कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी जिले के करीब 56 सकूलाें ने अभी तक अपलोड नहीं किया। जबकि विभागाें की ओर से इन्हें अंतिम 30 जून तक का दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी इन स्कूलाें ने डाटा अपलाेड नहीं किया है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग संबंधित स्कूलाें के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इसके लिए संबंधित स्कूलाें की सूची प्राथमिक शिक्षा निदेशालय काे भेजते हुए इनकी मान्यता समाप्त करने की अनुशंसा की जाएगी। विभाग का कहना है कि बार बार चेतावनी देने के बाद भी संबंधित स्कूलाें ने डाटा अपलाेड नहीं किया है। यही वजह है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में निर्धारित तिथि सिर्फ 72 प्रतिशत डाटा ही अपलाेड हाे सका है। अभी भी करीब 40 हजार से अधिक बच्चाें का डाटा अपलाेड हाेना बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों ने डाटा अपलोड नहीं किया है उसमें लोयला स्कूल बिस्टुपुर, केरला समाजम मॉडल स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, सेंट मेरिज स्कूल जैसे बड़े स्कूल शामिल हैं। जिला शिक्षा विभाग का कहना है कि इन सभी स्कूलों समेत 56 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र राज्य कार्यालय को भेजा जा रहा है। विदित हो कि हाल ही में राज्य के अलग-अलग जिलों के करीब 25 स्कूलों द्वारा यू डायस के तहत डाटा अपडेट नहीं करने पर उनकी मान्यता रद्द करने का आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने जारी किया है।

क्या है यू डायस काेड
यू डायस एक एकीकृत जिला सूचना प्रणाली’ हैं। यह वर्तमान में भारत में कई स्कूल से संबंधित कार्यों के लिए उपयोगकिया जाता है। यह पूरे देश में स्थित सभी स्कूली डेटा को व्यवस्थित और वर्गीकृत करने में मदद करता है। इस नंबर से आप किसी भी स्कूल की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसमें स्कूल के साथ ही वहां पढ़ा रहे शिक्षकाें व छात्राें की पूरी जानकारी अापलाेड की जाती है। इसके अपडेट रहने से विभाग के पास हर स्कूल की पूरी जानकारी रहती है।

Related Articles