Home » Jharkhand accident: तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, 4 युवकों की मौत

Jharkhand accident: तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, 4 युवकों की मौत

by Rakesh Pandey
Jharkhand accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

आदित्यपुर: चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा – रांची नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार की दुर्घटना में चार युवक की मौके पर ही मौत हो गई हैं। (Jharkhand accident) चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा पुनर्वास कॉलोनी के समीप जमशेदपुर की ओर से कांदरबेड़ा चौक की ओर जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और रोड़ किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी है। दुर्घटना में चारों युवक कार के अंदर ही फंस कर रह गए और उनकी मौत हो गई।

क्रेन की मदद से निकाला गया शव

चारों युवक आदित्यपुर के रहने वाले हैं। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। क्रेन की मदद से चारों युवक के शव बाहर निकाला गया। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि एक्सीडेंट की आवाज करीब 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि दुर्घटना के साथ ही इसमें सवार सभी चारों युवक की मौत हो गई और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया (Jharkhand accident)

मौके पर पहुंची पुलिस में गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हाल के दिनों में NH- 33 पर रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। कहां जा रहा है कि हाईवे पर कई जगह NHI की ओर से मरम्मत के नाम पर रोड को वन वे कर दिया गया है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है|

READ ALSO:  चुनाव आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का दिया निर्देश, पश्चिम बंगाल के DGP भी हटाए गए

Related Articles