Jamshedpur (Jharkhand): उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार डीसी ऑफिस सभागार में कृषि एवं संबद्ध विभागों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में केसीसी, मृदा स्वास्थ्य जांच, डिजिटल फसल सर्वे, अमृत सरोवर योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ समय पर योग्य लाभुकों तक पहुँचे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) में आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। डीसीपी ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को बीमा योजना से जोड़ने के लिए जमीनी स्तर से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही, जेएसएलपीएस को किसानों के मोबिलाइजेशन में सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया।
पशुपालन विभाग को पशु वितरण के साथ-साथ बीमा कराने और कन्वर्जेंस से पशु शेड निर्माण की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया। वहीं भूमि संरक्षण विभाग को अमृत सरोवर योजना में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने की। इसमें उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास और सहकारिता विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए।