- झारखंड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सर्वदलीय प्रशंसा, सीएम हेमंत ने कहा-‘जय हिंद…ऑपरेशन सिंदूर’, राज्यपाल ने लिखा ‘भारत माता की जय’
Ranchi (Jharkhand) : झारखंड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सर्वदलीय एकजुटता देखने को मिली है। राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुलकर प्रशंसा की है।
नेताओं ने व्यक्त की भावनाएं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “जय हिंद…ऑपरेशन सिंदूर।” वहीं, राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी ‘एक्स’ पर देशभक्ति से ओतप्रोत शब्दों में लिखा, “भारत माता की जय! जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!”
BJP का भी समर्थन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने भी भारतीय सशस्त्र बलों की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई का पुरजोर स्वागत किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे देश को अपनी वीर सेना पर गर्व है और यह सैन्य अभियान आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के लिए एक करारा और उचित जवाब है।
हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं : संजय

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने बुधवार को सेना की कार्रवाई पर खुशी का इजहार किया। शहर के गैलेक्सी मॉल के पास उन्होंने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा लहराकर खुशी का इजहार किया। संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं, जिस तरह आतंकवादियों ने कायराना हरकत किया।
बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया, इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने उन बहनों को न्याय दिलाने का काम किया है। भारतीय सेना ने उन आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है । इससे पूरे भारत में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि हमारा देश उन वीर सैनिकों का है जो मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित नारायण ओझा, शुभम कुमार जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, सुजीत वर्मा, ललन सिंह, राजू शर्मा, कुंदन कुमार, सुरेंद्र चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई
गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बीते मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों पर अचूक मिसाइल हमले किए थे। इन हमलों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख ठिकाना भी शामिल था। यह सैन्य कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के ठीक दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई, जिसमें 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत : बाबूलाल मरांडी
रांची : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पूरे देश में भारतीय सेना की प्रशंसा हो रही है। झारखंड में भी इस सैन्य कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई प्रारंभ कर दी है।
” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने चिर-परिचित अंदाज में अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। मरांडी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारे देश की ओर आंख उठाकर भी देखने वाले आतंकवादियों और उनके रहनुमाओं का सिर कुचल दिया जाएगा। उन्होंने अंत में “भारत माता की जय” का नारा भी दिया। बाबूलाल मरांडी का यह बयान भारतीय सेना के शौर्य और आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत इरादों को दर्शाता है। उन्होंने इस कार्रवाई को देश की सुरक्षा और अखंडता के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की अस्मिता और संकल्प का प्रतीक : पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई

चाईबासा : झारखंड के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की अस्मिता, साहस और अटूट संकल्प का प्रतीक बताया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह सैन्य कार्रवाई मात्र नहीं है, बल्कि उन निर्दोष जिंदगियों के लिए न्याय का परिणाम है जो दुर्भाग्यपूर्ण पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का शिकार हो गईं। गागराई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अब भारत केवल शब्दों से जवाब नहीं देता, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर सर्जिकल और मिसाइल स्ट्राइक जैसे निर्णायक कदमों से भी पीछे नहीं हटता।
भारतीय सेना द्वारा मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों का उल्लेख करते हुए बड़कुंवर गागराई ने इन्हें आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक और ശക്ത प्रहार बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह साहसिक कार्रवाई उन अमर बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है और भारत के अपने अपमान का बदला लेने के दृढ़ संकल्प को भी दर्शाती है। गागराई ने जोर देकर कहा कि अब भारत चुप रहने वाला देश नहीं है, बल्कि वह चुन-चुन कर अपने दुश्मनों को करारा जवाब देगा। उनके अनुसार, “यह बदलते हुए नए भारत का स्पष्ट संदेश है। हम अत्याचार सहने वाले नहीं हैं, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर संहार करने की भी क्षमता रखते हैं।

चम्पाई सोरेन ने सेना की कार्रवाई को सराहा, कहा – ‘हर भारतीय को अपनी सेना पर है गर्व’
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भारत की सैन्य कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “आतंकिस्तान की कमर तोड़ दी गई है और देश की बेटियों के सिंदूर का बदला ले लिया गया है।” उन्होंने आगे कहा कि हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है, जिसने देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी की सराहना
चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, वह अब पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया ने देख लिया कि भारत अपने ऊपर हुए किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद या अलगाववाद की हर ताकत को मिटा देगा।
वैश्विक समर्थन
सोरेन ने यह भी उल्लेख किया कि अमेरिका, इजराइल सहित दुनिया के कई देश भारत के साथ खड़े हैं, जो वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने अंत में “जय हिन्द। जय भारत। जय हिन्द की सेना” का नारा भी दिया।
भारतीय सेना की दृढ़ता
चंपाई सोरेन का यह बयान भारतीय सेना की दृढ़ता और आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत रुख को दर्शाता है। उन्होंने देश की सुरक्षा और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।
ऑपरेशन सिंदूर पर पलामू सांसद वीडी राम का बयान, सेना की कार्रवाई से हर भारतीय गौरवान्वित

पलामू: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। यह बात पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कही है। विष्णु दयाल राम आईपीएस अधिकारी रहे हैं और झारखंड के डीजीपी के पद से रिटायर हुए हैं।
भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब
दरअसल, भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों को मिसाइल से नष्ट कर दिया है। इस अभियान का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया है। भारतीय सेना के कार्रवाई पर पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी। यह हत्या आतंकवादियों के द्वारा की गई थी. भारतीय सेना ने यह कार्रवाई कर माकूल जवाब दिया है।