Home » झारखंडी कला को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान, 24 जिलों के कलाकारों का होगा समागम

झारखंडी कला को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान, 24 जिलों के कलाकारों का होगा समागम

राज्य स्तरीय कला एकेडमी की मांग, कलाकारों के लिए रोजगार और सम्मान सुनिश्चित करने की पहल.

by Reeta Rai Sagar
Jharkhand artists meeting led by Bundu Tirkey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के मोरहाबादी स्थित आवास पर राज्य के सांस्कृतिक और झारखंडी कलाकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में झारखंड भर के प्रतिष्ठित कलाकारों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं व सुझावों को साझा किया।

बैठक को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने कहा, “झारखंड के कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनकी कला को उचित मंच और दिशा की सख्त जरूरत है। हमें उन्हें सिर्फ तालियों तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उनके लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करने होंगे।”

24 जिलों से होगा भव्य कलाकार समागम

बंधु तिर्की ने घोषणा की कि राज्य के सभी 24 जिलों के कलाकारों के सम्मान में एक भव्य समागम आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य झारखंड की पारंपरिक कला, संगीत और संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस आयोजन से कलाकारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा।

कलाकारों के लिए प्रकाशित होगा स्मृति ग्रंथ

बंधु तिर्की ने आगे बताया कि झारखंड के कलाकारों के जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक स्मृति ग्रंथ (सोवेनियर) प्रकाशित किया जाएगा। यह दस्तावेज़ी पहल कलाकारों के योगदान को स्थायी पहचान देने का कार्य करेगी।

राज्य स्तरीय कला एकेडमी की मांग

उन्होंने राज्य सरकार से एक राज्य स्तरीय कला एकेडमी के गठन की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि इस एकेडमी के माध्यम से न केवल कलाकारों को उचित पहचान मिलेगी, बल्कि उनके हुनर को निखारने और प्रशिक्षित करने के अवसर भी प्रदान किए जा सकेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई विशिष्टजन

इस विशेष बैठक में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. एम. तौसीफ, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंजूर अहमद अंसारी, निरंजन पासवान और खुर्शीद हसन रूमी समेत कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने कलाकारों को संबोधित किया और उनके योगदान को सराहा।

बैठक में मौजूद रहे ये चर्चित कलाकारकार्यक्रम में राज्य के कई चर्चित कलाकार शामिल हुए, जिनमें पवन कुमार राय, पंकज कुमार, रमेश गुप्ता, भूषण मुंडू, वर्षा लकड़ा, पूजा मुंडा, रूपेश गुप्ता, अंजली देवी, ज्योति मिंज और सुनैना कच्छप के नाम प्रमुख हैं। सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों की बड़ी संख्या में भागीदारी इस कार्यक्रम की सफलता का प्रतीक रही।

Also Read: कोल्हान विश्वविद्यालय लेगा जनरल इलेक्टिव विषय की अतिरिक्त परीक्षा, 28 से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म

Related Articles

Leave a Comment