चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध महादेवशाल मंदिर के सामने रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश दिखी, जिससे सनसनी फैल गई है। स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर फुटओवर ब्रिज के पिलर के नीचे अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया।
स्थानीय लोगों ने अनुसार, मृतक की उम्र उम्र लगभग 35-40 वर्ष होगी। वह लाल-सफेद चेक टी-शर्ट और मिट्टी रंग की पैंट पहने हुए था। उसकी पहचान नहीं हो पाई है और उसकी मौत कैसी हुई इसका भी पता नहीं चल पाया है। गोइलकेरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे पुलिस को सूचित करें।

