Home » Sonua Murder Case : सोनुवा में ग्रामीण की पीट पीटकर कर दी गई हत्या, चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया था, जांच में जुटी पुलिस | Chaibasa News

Sonua Murder Case : सोनुवा में ग्रामीण की पीट पीटकर कर दी गई हत्या, चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया था, जांच में जुटी पुलिस | Chaibasa News

by Rajeshwar Pandey
Sonua Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के देवांबीर गांव के टेपासाई टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शुक्रवार की रात को शौच के लिए घर से बाहर निकले ग्रामीण सिमोन तिर्की (56 वर्ष) को अगवा कर लिया गया। इसके बाद दिन भर कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की गई और दिन में चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घसीटते हुए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।


घटना की सूचना मिलते ही सोनुवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। हत्या के आरोप में तीन-चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं व्यक्ति की पिटाई कर रही हैं और वह काफी लहूलुहान दिखाई दे रहा है।पुलिस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की भी छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि ग्रामीण का शव घर से कुछ दूरी पर एक घर में पाया गया, जहां उसकी पिटाई की गई थी।


हालांकि, इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है कि महिलाओं ने सिमोन तिर्की को क्यों पीटा। उस वक्त कोई पुरुष सिमोन को बचाने क्यों नहीं आया। सिमोन का क्या कुसूर था।फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Read Also- Chaibasa  News : चाईबासा के सदर अस्पताल में युवक ने कूदकर दें दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles