Home » Jharkhand Assembly Election : अमित शाह का बड़ा बयान-मुस्लिम आरक्षण नहीं, राहुल की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 नहीं हटा सकती

Jharkhand Assembly Election : अमित शाह का बड़ा बयान-मुस्लिम आरक्षण नहीं, राहुल की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 नहीं हटा सकती

धनबाद में केंद्रीय गृह मंत्री ने किया चुनावी सभा को संबोधित, कहा-कांग्रेस के नेताओं के घर से 350 करोड़ रुपये और झामुमो के मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपये मिले हैं। यह सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार में लिप्त है। अगर भाजपा की सरकार आई, तो हम इन लूटने वालों को सजा देंगे और इन्हें उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद (झारखंड) : भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को धनबाद के जोड़ापोखर स्थित जियालगोरा स्टेडियम में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड की वर्तमान सरकार और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर किसी भी हालत में मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा और राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को समाप्त नहीं कर सकती।

झारखंड में सरकार बदलने का आह्वान

अमित शाह ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए सरकार बदलने का संकल्प लें। उन्होंने कहा, “झारखंड के भविष्य को बदलने का समय आ गया है। अगर भाजपा की सरकार बनी तो हम सुनिश्चित करेंगे कि मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं हो। हम भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।”

झामुमो और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप

शाह ने झामुमो और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों दलों के नेताओं के घरों से भारी मात्रा में नकद राशि बरामद हुई है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेताओं के घर से 350 करोड़ रुपये और झामुमो के मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपये मिले हैं। यह सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार में लिप्त है। अगर भाजपा की सरकार आई, तो हम इन लूटने वालों को सजा देंगे और इन्हें उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।”

भाजपा की योजनाओं का जिक्र

अमित शाह ने भाजपा की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पत्थर पर लकीर होती है। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो हर महीने 2100 रुपये ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत आपके खाते में भेजे जाएंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, और दीपावली व रक्षा बंधन पर दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता के रूप में हर महीने 2000 रुपये मिलेंगे। किसान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान मिलेगा।”

भाजपा सरकार की विजन और झामुमो की नीतियां

अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में भ्रष्टाचार खत्म होगा और विकास की नई राह खुलेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झामुमो के नेतृत्व में घुसपैठियों को प्रवेश दिया जा रहा है, जो राज्य के संसाधनों पर दबाव डाल रहे हैं। “हमने राम मंदिर बनाया और अब सोमनाथ मंदिर को सोने से सजाया जा रहा है,” शाह ने कहा।

भाजपा और कांग्रेस का आरक्षण मुद्दा

अमित शाह ने कांग्रेस और झामुमो की नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है, और अब यह मुस्लिमों को आरक्षण देने की कोशिश कर रही है। भाजपा की सरकार में किसी भी तरह का मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा।” राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमित शाह ने अपनी बातों से स्पष्ट किया कि झारखंड में भाजपा की सरकार आने पर न केवल भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बल्कि राज्य में एक नई विकास की दिशा तय की जाएगी। भाजपा के उम्मीदवार रागिनी सिंह के समर्थन में अमित शाह का यह प्रचार महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि वे झारखंड में भाजपा की सत्ता की ओर इशारा कर रहे हैं।

Related Articles