Home » Jharkhand Assembly Ministers Clash : विधानसभा में उलझे दो मंत्री, सुदिव्य की सलाह पर इरफान ने कहा-आप हर चीज में कूदने लगते हैं, और…

Jharkhand Assembly Ministers Clash : विधानसभा में उलझे दो मंत्री, सुदिव्य की सलाह पर इरफान ने कहा-आप हर चीज में कूदने लगते हैं, और…

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन, शुक्रवार को गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज खोलने के मुद्दे पर सदन में गरमागरम बहस हुई। इस बहस के दौरान सरकार के दो मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और डॉ. इरफान अंसारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सत्र सुबह 11:05 बजे शुरू हुआ। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सदन में सवाल उठाया कि गोड्डा में अब तक नर्सिंग कॉलेज क्यों नहीं खुला है? उन्होंने पूछा कि क्या गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज का भवन तैयार है? यदि नहीं, तो कॉलेज कब तक खुलेगा?

मंत्री इरफान अंसारी का जवाब और सुदिव्य कुमार सोनू की सलाह

इस सवाल के जवाब में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, “गोड्डा में अभी नर्सिंग कॉलेज नहीं है, लेकिन हम जल्द ही यह कॉलेज खोलने का प्रयास करेंगे। यदि भवन तैयार है तो छह माह के भीतर प्रयास किया जाएगा।” इस पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने डॉ. इरफान अंसारी को कटाक्ष के लिए टोका और कहा, “सदन में कटाक्ष की भाषा नहीं होनी चाहिए।” तब इरफान अंसारी ने जवाब दिया, “सोनू जी बहुत जानकार हैं और हर चीज में कूदने लगते हैं।” इस पर सुदिव्य सोनू ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, “यह सदन है, यह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं।”

विधायक प्रदीप यादव ने की सुदिव्य कुमार सोनू की तारीफ

इस बहस पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सदन की मर्यादा का पालन करते हुए उचित वक्तव्य दिया है। यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सवाल को टालना नहीं चाहिए, बल्कि इसका सीधा जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने सुदिव्य कुमार सोनू को धन्यवाद दिया।

हजारीबाग मिशन ग्राउंड का मामला भी उठा

इसके अलावा हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदन में हजारीबाग मिशन ग्राउंड के अतिक्रमण मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को मानती है कि मिशन ग्राउंड खास महल की जमीन है, लेकिन इसे अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है। इस पर मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन को जानकारी दी कि मिशन ग्राउंड का मामला अदालत में लंबित है। अदालत के निर्णय के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, “इस जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा किया है, उनमें कुछ सरकारी पदाधिकारी भी शामिल हैं। मामले को लंबे समय से अदालत में टाल दिया गया है। सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।” उन्होंने यह भी मांग की कि मिशन ग्राउंड को अतिक्रमण मुक्त करा कर सजाया-संवारा जाए। क्योंकि यह हजारीबाग शहर के लिए महत्वपूर्ण है।

Related Articles