Home » Jharkhand Assembly News : झारखंड विधानसभा में सुरक्षा होगी सख्त, चार IPS समेत 2000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

Jharkhand Assembly News : झारखंड विधानसभा में सुरक्षा होगी सख्त, चार IPS समेत 2000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड विधानसभा का आगामी सत्र 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी प्रकार की चूक से बचा जा सके। सुरक्षा के लिहाज से राज्य भर से चार आईपीएस अधिकारी, 12 से अधिक डीएसपी रैंक के अधिकारी और करीब 2000 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

सड़क और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी ध्यान

विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर ट्रैफिक पोस्ट पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि नागरिकों को यातायात के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को इस बात की पुष्टि की और बताया कि विधानसभा सत्र की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

प्रोटेम स्पीकर की उच्च स्तरीय बैठक

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था को लेकर गत 6 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधानसभा कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को सत्र के संचालन और सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे।

Related Articles