Ranchi : झारखंड विधानसभा सचिवालय में सोमवार को आयोजित भावभीनी विदाई समारोह के बीच प्रभारी सचिव मणिक लाल हेंब्रम सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर संयुक्त सचिव रंजीत कुमार ने नए प्रभारी सचिव के रूप में पद भार ग्रहण किया। समारोह विधानसभा सभागार में आयोजित हुआ। यहां बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने हेंब्रम के 37 वर्ष के लंबे सेवाकाल को उत्कृष्ट बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि विदाई हमेशा भावुक क्षण होता है, लेकिन सरकारी सेवा में नियुक्ति के साथ ही सेवानिवृत्ति की तारीख भी निर्धारित हो जाती है।
विदाई समारोह के दौरान बताया गया कि मणिक लाल हेंब्रम ने बिहार विधानसभा सचिवालय से लेकर झारखंड विधानसभा तक विभिन्न शाखाओं और समितियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वे अवर सचिव और उप सचिव के पद पर काम करने के बाद 25 अक्टूबर 2013 को प्रमोशन पाकर संयुक्त सचिव बने। अपने कार्यकाल के अंतिम फेज में उन्होंने झारखंड विधानसभा सचिवालय में प्रभारी सचिव के रूप में सेवा दी।
इस मौके पर नए प्रभारी सचिव रंजीत कुमार, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने मणिक लाल हेंब्रम के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

