Ranchi News : झारखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति को लेकर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत की जा रही है। इसमें इंटरमीडिएट प्रशिक्षित और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8वीं के लिए) के पदों पर नियुक्ति हेतु कुल 129 सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
रांची जिला शिक्षा अधीक्षक ने जानकारी दी कि काउंसिलिंग समाहरणालय भवन के ए ब्लॉक स्थित कमरा संख्या जी-14 और जी-15 में दो पालियों में होगी।
पहली पाली : क्रमांक 1 से 65 तक के गणित एवं विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 8 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से होगी।
दूसरी पाली : क्रमांक 66 से 129 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 8 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से आयोजित की जाएगी।
सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण-पत्रों की मूल और स्व-प्रमाणित दो-दो प्रतियों के साथ उपस्थित हों। सभी दस्तावेजों को क्रमबद्ध ढंग से दो फोल्डर में लगाकर लाना अनिवार्य है। फोल्डर के ऊपरी भाग में स्पष्ट रूप से अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, अनुशंसा क्रमांक, श्रेणी (कोटि) और विषय उल्लेख करना जरूरी होगा।
अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रूप से व्हाट्सएप, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी सूचना दी जा रही है। काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारी, जांच-पत्रक, दिशा-निर्देश और सूची रांची जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchi.nic.in पर उपलब्ध हैं।