Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल चार खंभा चौक के पास मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में रमेश टूडु नामक 24 वर्षीय युवक की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक सिदगोड़ा क्षेत्र का निवासी था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना दोपहर करीब दो बजे की है। एक जेसीबी मशीन सड़क पर गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार रमेश टूडु को उसने कुचल दिया। जेसीबी का पहिया सीधे युवक के सिर से गुजर गया। बताया जा रहा है कि रमेश ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि हेलमेट भी उसे नहीं बचा सका।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर होने के कारण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जेसीबी व उसके चालक को कब्जे में ले लिया।
घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेसीबी और बाइक को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की मांग की है।
Read also Jamshedpur Crime : बाराद्वारी में युवक पर चाइनीज चापड़ से हमला