Home » JHARKHAND BJP NEWS: बाबूलाल मरांडी ने फिर घेरा झारखंड सरकार को, लगाया ये गंभीर आरोप

JHARKHAND BJP NEWS: बाबूलाल मरांडी ने फिर घेरा झारखंड सरकार को, लगाया ये गंभीर आरोप

by Vivek Sharma
BABULAL MARANDI
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर अपराध छिपाने के लिए नया अपराध गढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि झारखंड में अब अपराध छिपाने के लिए नया अपराध गढ़ना सरकार और सिस्टम की आदत बन चुकी है। धनबाद में कोयले के काले साम्राज्य में ईडी की हालिया कार्रवाई ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। लेकिन सबसे खतरनाक बात यह है कि कोयले की काली कमाई से लाल हो रहे कुछ शीर्ष पुलिस अधिकारी द्वारा कोयला माफियाओं को उनके कुछ जमीनी गुर्गों को हमेशा के लिए खत्म करने का टारगेट दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट जानकारी मिल रही हैं कि ईडी जिन लोगों से पूछताछ कर रही है, उन्हीं की हत्या की साजिश रची जा रही है। जिससे कि सच बाहर न आ सके।

अपराधियों को पकड़ने के नाम पर सबूतों का एनकाउंटर कराने का खेल पहले भी इस राज्य में खेला गया है। झारखंड एक ऐसे अपराधी डीजीपी को देख चुका है, जिस पर सुपारी लेकर एनकाउंटर तक करवाने का आरोप है। झारखंड में उससे भ्रष्ट डीजीपी आजतक कभी नहीं बना। उन्होंने कहा कि ईडी को बेहद सतर्क रहना चाहिए। यहां सच बोलने वाले का नहीं, सच दबाने वाले का राज चलता है। और जब सत्ता, सिस्टम और माफिया एक ही धुरी पर घूमने लगे तो न्याय का गला घोंटना महज औपचारिकता रह जाती है।

READ ALSO: JHARKHAND HEALTH NEWS: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक वाले मरीजों के लिए उपलब्ध होगा ये इंजेक्शन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश

Related Articles

Leave a Comment