हाइलाइट्स:
• हजारीबाग की रितु कुमारी बनीं स्टेट सेकेंड टॉपर
• 491 अंकों के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास
• रोज 8 घंटे सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत से पाई सफलता
• अब कोटा में JEE परीक्षा की कर रही तैयारी
हजारीबाग: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित हो चुका है और इस बार हजारीबाग की रितु कुमारी ने 491 अंकों के साथ स्टेट सेकेंड टॉपर बनकर पूरे राज्य में नाम रोशन किया है। इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा रितु की यह सफलता लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई है।
पाकुड़ की रहने वाली है रितु, पिता है तीसरी पास
रितु मूल रूप से पाकुड़ जिले के चंदलमरा गांव की रहने वाली है। उनकी मां वीणा देवी सिर्फ 7वीं पास हैं और पिता गौतम पाल ने तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है। संयुक्त परिवार में पली-बढ़ी रितु की इस कामयाबी से पूरा परिवार गौरव महसूस कर रहा है। गांव और आस-पड़ोस के लोग बधाइयों का तांता लगा रहे हैं।
रितु के पिता ने भावुक होकर कहा, “हम खुद ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाए, लेकिन मेरी बेटी आज स्टेट टॉपर बनी है। यह हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है।”
रोज 8 घंटे सेल्फ स्टडी और मजबूत इच्छाशक्ति
रितु बताती हैं कि उन्होंने इस सफलता के लिए रोज स्कूल के बाद 8 घंटे सेल्फ स्टडी की। गणित, विज्ञान और म्यूजिक जैसे विषयों में उन्हें शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वह मानती हैं कि यह सफलता उनकी मेहनत, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
अब कोटा में कर रही JEE की तैयारी
रितु का सपना है कि वह इंजीनियर बने। इसलिए 10वीं परीक्षा के बाद ही वह राजस्थान के कोटा जाकर JEE (Joint Entrance Exam) की तैयारी कर रही हैं। वह देश के किसी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेकर अपना भविष्य संवारना चाहती हैं।
संगीत प्रेमी रितु को पसंद हैं अरिजीत सिंह के गाने
पढ़ाई के साथ-साथ रितु को संगीत का भी शौक है। वह बताती हैं कि अरिजीत सिंह के गाने उन्हें बहुत पसंद हैं और ये गाने पढ़ाई के तनाव को दूर करने में मदद करते हैं।