Ranchi : जैक बोर्ड की इंटर साइंस की टॉपर धनबाद के गोविंदपुर की अंकिता दत्ता इंजीनियर बनना चाहती है। इंटर करने के बाद अब वह जेईई की तैयारी में जुट गई है। जबकि, कामर्स टॉपर अब बीबीए करेगी। दोनों ने रोज तकरीबन चार से पांच घंटे की पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है।
अंकिता दत्ता के पिता प्रलय कुमार दत्ता इलेक्ट्रीशियन हैं। वह एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने काफी मशक्कत से अपनी बेटी को पढ़ाया है। अंकिता बताती है कि उनकी मां मालती दत्ता भी उनके लिए काफी प्रेरणा स्रोत रही हैं। उनके निर्देशन में ही अंकिता की पढ़ाई चल रही है। अंकिता कहती हैं कि पिता काफी मेहनत करते हैं। सुबह से लेकर रात तक अपने काम में लगे रहते हैं। अंकिता ने प्रण किया है कि वह पढ़ लिख कर इंजीनियर बनेंगी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक करेंगी। अंकिता धनबाद के राजकीय कृत प्लस टू हाईस्कूल की छात्रा है। उसने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोआमुंडी की रेशमी कुमारी ने जैक की इंटर कॉमर्स में झारखंड टॉप किया है। उनके पिता राजेश प्रसाद की नोआमुंडी में कपड़े की दुकान है। रेशमी कुमारी को बचपन से कंपनी का अधिकारी बनना पसंद है। इसीलिए, वह बीबीए करना चाहती है। इंटर में सफलता का परचम लहराने के बाद अब वह बीबीए की तैयारी कर रही है। रेशमी कुमारी सेंट जेवियर गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा है। रेशमी ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।