Home » Jamshedpur News: बोड़ाम धान रोपने गए थे लोग, पीछे से लाखों की चोरी, भूला गांव में दिनदहाड़े दो घरों में सेंधमारी, दहशत में ग्रामीण

Jamshedpur News: बोड़ाम धान रोपने गए थे लोग, पीछे से लाखों की चोरी, भूला गांव में दिनदहाड़े दो घरों में सेंधमारी, दहशत में ग्रामीण

by Reeta Rai Sagar
Burglary at two homes in Bhula village during paddy planting in Bodam, Jamshedpur.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जब गांव के लोग खेतों में धान रोपने में जुटे थे, तभी अज्ञात चोरों ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे से 10:30 बजे के बीच दो घरों के ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपये की नकद चोरी कर ली। घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव की है, जहां छुटुलाल महतो और उनकी बुजुर्ग मां बेदनी महतो के घरों को निशाना बनाया गया।

छुटुलाल महतो ने बताया कि उनके घर में करीब 4 लाख रुपये नकद रखे हुए थे, जो उन्होंने पिछले तीन वर्षों में धान बेचकर, बकरी-भेड़ पालकर और सब्जी की बिक्री से जमा किए थे। सभी रकम 500-500 के नोट में थी और यह राशि तीन बक्सों में रखी गई थी। वहीं, उनकी मां बेदनी महतो ने बैल, बकरी व भेड़ बेचकर और माता-पिता को मिलने वाली पेंशन की राशि मिलाकर 1 लाख रुपये जमा किए थे, जिसे अलग बक्से में रखा गया था।

ग्रामीणों के अनुसार, तीन अज्ञात युवक गांव में देखे गए थे, जो संभवतः इस घटना में शामिल रहे होंगे। चोरी की यह वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल है।

स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल पर पहुंचकर बोड़ाम थाना पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन अब तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है।

Also Read: Jamshedpur News : जिले में उर्दू शिक्षकों के 72 पद रिक्त, सीएम से शिकायत करेगा अल्पसंख्यक आयोग

Related Articles

Leave a Comment