Home » Jharkhand Breaking: लोहरदगा में भाकपा माओवादी के चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

Jharkhand Breaking: लोहरदगा में भाकपा माओवादी के चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
Naxali
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

लोहरदगा : चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में झारखंड जगुआर और टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के रीजनल कमांडर एवं दुर्दांत उग्रवादी 15 लाख का इनामी आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ रवींद्र गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान चलाया गया।

जिसमें एक विदेशी पिस्टल (चेक गणराज्य निर्मित), 25 कारतूस, दो मैगजीन, तीन की-पैड मोबाइल और दैनिकी उपयोग का अन्य सामग्री बरामद हुए हैं।

 

READ ALSO  : SAHIBGANJ : झारखंड के साहिबगंज में सनसनीखेज वारदात: घर में घुसकर दंपती को मारी गोली, पति-पत्नी की मौत

पुलिस की ओर से दी गयी ये जानकारी

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि 15 लाख का इनामी उग्रवादी आक्रमण गंझू दस्ता के साथ कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में सक्रिय है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी के लिए जिला पुलिस एवं झारखंड जगुआर का संयुक्त अभियान दल गठित किया गया। गठित टीम शुक्रवार को जैसे ही अनगड़ा जंगल पहुंची, वैसे ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से एक से डेढ़ तक गोलीबारी होती रही। उसके बाद टीएसपीसी उग्रवादी अपनी कमजोर स्थिति को देखते हुए जंगलों का लाभ उठाकर फरार हो गए। जाते-जाते उग्रवादियों ने हथियार व कारतूस छोड़ गए। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण करें।

झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नई दिशा का लाभ लेकर मुख्य धारा में जुड़े अन्यथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए फरार नक्सलियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

 

Related Articles