– ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग पूरी, पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पढ़ा रहे अंशकालीन व्याख्याताओं को मिलेगा मानदेय
–
रांची : Jharkhand cabinet meeting: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सरकार ने विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालयों (घाटानुदानित अल्पसंख्यक महाविद्यालयों सहित) में पढ़ा रहे शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ-साथ पदाधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना कं अंतर्गत शामिल किए जाने को अपनी स्वीकृति दे दी है।
इसके साथ ही अंशकालीन व्याख्याताओं (संप्रति आवश्यकता आधारित शिक्षक) को रखने संबंधी पूर्व के संकल्प, जिसमें एआईसीटीई द्वारा निर्धारित छात्र-शिक्षक अनुपात में अंशकालीन व्याख्याताओं को रखने संबंधी प्रावधान के आलोक में राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में पर्याप्त सृजित पदों के अभाव में पूर्व से रखे गए स्वीकृत पद से अतिरिक्त कार्यरत आवश्यकता आधारित (नीडबेस्ड) शिक्षक के मानदेय भुगतान की घटनोत्तर स्वीकृति तथा फूड टेक्नोलॉजी शाखा एवं आर्किटेक्चर असिस्टेंटशिप शाखा में शिक्षकों का पद स्वीकृत नहीं रहने की स्थिति में पूर्व से नामांकित छात्रों के पठन-पाठन के लिए दोनों शाखाओं में तत्कालिक व्यवस्था के तहत
आवश्यकतानुसार 5-5 आवश्यकता आधारित शिक्षकों को रखने की स्वीकृति दी गई।
सरकार ने जनता को एक और बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित एयर एंबुलेंस सेवा की वर्तमान दरों में कटौती पर स्वीकृति दी गई। इसके अलावा झारखंड वरीय न्यायिक सेवा (भर्ती, नियुक्ति एवं सेवाशर्तें) नियमावली-2001 के नियम 4 (ए) में उल्लेखित प्रावधान तथा झारखंड उच्च न्यायालय की अनुशंसा के आलोक में झारखंड वरीय न्यायिक सेवा में जिला न्यायाधीश के पद पर 8 अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति के लिए निर्गत अधिसूचना पर घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।
बाल आरक्षी से सामान्य आरक्षी के पद पर नियुक्ति के लिए निर्धारित शारीरिक एवं चिकित्सीय योग्यता नहीं रखने वाले बाल आरक्षियों को अन्य पदों पर नियुक्त करने की स्वीकृति दी गई।
Jharkhand cabinet meeting : सरायकेला व गढ़वा में सहायक लोक अभियोजक पद स्वीकृत
राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत नगरउंटारी एवं सरायकेला-खरसावां अंतर्गत चांडिल में अनुमंडल अभियोजन कार्यालय का गठन करते हुए अभियोजन कार्य के संचालन के लिए अपर व सहायक लोक अभियोजकों एवं अराजपत्रित कर्मचारियों के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।
Jharkhand cabinet meeting: मानकी-मुंडा का बढ़ा मानदेय
कैबिनेट मीटिंग में मानकी, परगनैत, मुंडा, ग्राम प्रधान, डाकुवा, पराणिक, जोगमांझी, कुड़ाम नायकी, नायकी, गोडैत, मूल रैयत, ग्रामीण दिउरी (पुजारी), पड़हा राजा, ग्रामसभा का प्रधान, घटवाल एवं तावेदार को देय सम्मान राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति दी गई।
Jharkhand cabinet meeting: एमजीएम अस्पताल में रसोईया की सेवा नियमित
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमशेदपुर में संविदा पर कार्यरत कर्मी महेश रजक, रसोईया सहायक एवं रंजीत मांझी, रसोईया की सेवा नियमित करने की स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के कार्यान्वयन तथा दिशा-निर्देश की स्वीकृति दी गई।
झारखंड राज्य अंतर्गत नर्सिंग संस्थानों के प्रबंधन, नामांकन एवं परीक्षा संचालन नियमावली-2023 में संशोधन करने की स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना एवं आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सरकारी चिकित्सा संस्थानों द्वारा उपार्जित राशि के उपयोग के दिशा-निर्देश की स्वीकृति दी गई।
कोडरमा व चाईबासा में मेडिकल कॉलेज के लिए पद स्वीकृत
केंद्र प्रायोजित योजना (फेज-2) अंतर्गत राज्य के कोडरमा व पश्चिमी सिंहभूम जिला में 100-100 एमबीबीएस सीट के लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (नेशनल मेडिकल कमीशन) मापदंड के अनुरूप शैक्षणिक संवर्ग के आवश्यक पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।
Jharkhand cabinet meeting: वन विभाग में नए पद सृजित
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड अंतर्गत वनरक्षी संवर्ग के स्वीकृत कुल 3883 पदों में से 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली-2014 में प्रावधानित प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई।
वहीं, राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली-2014 को संशोधित करते हुए राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली-2024 को स्वीकृति दी गई।
।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के एसओपी की स्वीकृति दी गई।