चाईबासा (झारखंड) : चाईबासा बाल सुधार गृह से 27 अगस्त की मध्यरात्रि को दीवार फांदकर भागे दो बच्चों में से एक 15 वर्षीय विधि विरुद्ध बालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। वह सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरोमजंगा का रहने वाला है। मंगलवार को पुलिस के प्रयासों से उसे दोबारा चाईबासा बाल सुधार गृह में लाया गया।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने रिमांड होम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऊंची दीवारों और मजबूत लोहे के गेट के बावजूद बच्चों का भाग निकलना, सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही या किसी अंदरूनी मिलीभगत की ओर इशारा करता है।
पुलिस की जांच और तलाश जारी
स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर रिमांड होम प्रबंधन से पूछताछ शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से एक बच्चे को पकड़ने में पुलिस सफल रही है, जबकि दूसरे फरार बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में सुरक्षा चूक और संभावित मिलीभगत की गहन जांच कर रही है।
Read Also : चाईबासा में उपायुक्त के खिलाफ मानकी-मुंडा की जनाक्रोश रैली, हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

