Home » Chaibasa News : आजादी के बाद पहली बार सड़क निर्माण से विकास की धारा से जुड़ेगा सोनुवा का दाऊ सकोड़ा गांव

Chaibasa News : आजादी के बाद पहली बार सड़क निर्माण से विकास की धारा से जुड़ेगा सोनुवा का दाऊ सकोड़ा गांव

Sonua Block Village Development : सांसद जोबा माझी ने कहा कि “अच्छी सड़क से ही विकास का द्वार खुलता है। सरकार का लक्ष्य हर गांव को सड़क से जोड़ना है।”

by Anurag Ranjan
Road construction begins in Sonua’s Daau Sakoda village Chaibasa for first time since independence
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा (झारखंड) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा प्रखंड के बोयकेड़ा पंचायत अंतर्गत दाऊ सकोड़ा गांव में आज़ादी के बाद पहली बार सड़क का निर्माण होने जा रहा है। रविवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने संयुक्त रूप से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

3.2 किमी सड़क का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दाऊ सकोड़ा से बांसकाटा गांव तक 3.2 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उनका मानना है कि अब गांव में विकास कार्यों को गति मिलेगी।

सांसद और विधायक ने दिया भरोसा

शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सांसद और विधायक का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। सांसद जोबा माझी ने कहा कि “अच्छी सड़क से ही विकास का द्वार खुलता है। सरकार का लक्ष्य हर गांव को सड़क से जोड़ना है।”

वहीं विधायक जगत माझी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनुवा प्रखंड में हर गुरुवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता है, जहां ग्रामीण अपनी समस्याएं रख सकते हैं।

ग्रामीणों ने रखी अपनी मांगें

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सांसद और विधायक को गांव की विभिन्न समस्याओं से जुड़ा मांग पत्र सौंपा। अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नेताओं ने आश्वासन दिया कि दाऊ सकोड़ा गांव की अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा।

Read Also: Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम में तालाब में कमल तोड़ने गई छात्रा की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम

Related Articles

Leave a Comment