Jamshedpur News : सोनारी में एक महिला मीरा नारायण के गले से सोने की चेन छीन कर बदमाश फरार हो गए। बदमाश दोपहिया वाहन पर घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे और हेलमेट भी लगाए थे। चेन छीनने की यह घटना तब अंजाम दी गई जब मीरा नारायण बाजार से सब्जी खरीद कर अपने घर लौट रही थीं। तभी वृंदावन अपार्टमेंट के मुख्य गेट के पास यह घटना घटी है। इस घटना के बाद इलाके में महिलाओं के बीच डर का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि महिला कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही बदमाश मौके से निकल चुके थे। घटना से घबराई महिला ने तुरंत सोनारी थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताई है और क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।