चक्रधरपुर (झारखंड): चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस विकास कार्य में यात्रियों के लिए पार्किंग, चौड़ी सड़क, खानपान केंद्र और आधुनिक सुविधा केंद्र बनाए जा रहे हैं।
पार्किंग और चौड़ी सड़कें
द्वितीय प्रवेश द्वार से जुड़ी सड़क 9 मीटर चौड़ी और निकासी मार्ग 7 मीटर चौड़ा होगा। इससे स्टेशन तक पहुंच आसान होगी और शहर के यातायात पर दबाव भी कम होगा।
यात्रियों के लिए सुविधाएं
स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी खानपान व्यवस्था, पार्किंग और अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यात्रियों को अपने वाहन सुरक्षित पार्क करने की सुविधा भी मिलेगी।
दिसंबर तक पूरा होगा काम
अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना दिसंबर 2025 तक पूरी होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होगी। इसके बाद चक्रधरपुर स्टेशन पूरी तरह से एक आधुनिक स्वरूप में यात्रियों को नई पहचान देगा।
Also Read: Chaibasa Minor suicide : नाबालिग ने की आत्महत्या, पेड़ में लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस