Home » Chatra Encounter : चतरा में पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को मार गिराया

Chatra Encounter : चतरा में पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को मार गिराया

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chatra (Jharkhand): चतरा जिले के सिमरिया में बगरा-जबड़ा रोड पर शनिवार की शाम पुलिस और कुख्यात अपराधी उत्तम यादव के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में उत्तम यादव ढेर हो गया। उत्तम यादव हाल ही में हजारीबाग में हुई श्री ज्वेलर्स फायरिंग और धमकी भरे वीडियो के कारण सुर्खियों में आया था।

उसने 22 जून को हजारीबाग के बाड़म बाजार चौक स्थित ज्वेलरी शॉप पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। इसके अगले ही दिन, 23 जून को उसने कार्बाइन लेकर एक धमकी भरा वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने रंगदारी (लेवी) नहीं देने पर और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

Uttam Yadav

पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। शनिवार शाम जब पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिली और घेराबंदी की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया। इस एनकाउंटर में चतरा और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। उत्तम को चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Leave a Comment