Chatra (Jharkhand): चतरा जिले के सिमरिया में बगरा-जबड़ा रोड पर शनिवार की शाम पुलिस और कुख्यात अपराधी उत्तम यादव के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में उत्तम यादव ढेर हो गया। उत्तम यादव हाल ही में हजारीबाग में हुई श्री ज्वेलर्स फायरिंग और धमकी भरे वीडियो के कारण सुर्खियों में आया था।
उसने 22 जून को हजारीबाग के बाड़म बाजार चौक स्थित ज्वेलरी शॉप पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। इसके अगले ही दिन, 23 जून को उसने कार्बाइन लेकर एक धमकी भरा वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने रंगदारी (लेवी) नहीं देने पर और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। शनिवार शाम जब पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिली और घेराबंदी की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया। इस एनकाउंटर में चतरा और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। उत्तम को चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।