Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय समेत झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के अंगीभूत कॉलेजों में डेमोस्ट्रेटरों की प्रोन्नति के मामले में अब उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई है। विभाग ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया है। इसके साथ ही, विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से संबंधित कॉलेजों में डेमोस्ट्रेटर पद से प्रोन्नत हुए शिक्षकों, लैब तकनीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब इंचार्ज का पूरा ब्योरा ईमेल के माध्यम से मांगा है।
5 अगस्त को कमेटी की कुलसचिवों की बैठक
जांच कमेटी ने इस संबंध में आगामी 5 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों (Registrars) को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। सभी कुलसचिवों को उक्त कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र की फोटो कॉपी, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र समेत सभी आवश्यक कागजात के साथ बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।
यह कदम प्रोन्नति प्रक्रिया में संभावित अनियमितताओं की जांच के लिए उठाया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सियाल ने कहा कि यह विभाग की बैठक है और बैठक से पहले इस विषय पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। इस बैठक में लिए गए फैसलों के बाद ही इस मामले की आगे की दिशा तय हो पाएगी।