रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने हाल ही में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य में सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद जनता तक समय पर पहुंचाना है। इसके लिए वे संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए लगातार जूम मीटिंग कर रहे हैं।
योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जूम मीटिंग
कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जूम मीटिंग के जरिए विभागीय योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए एक ठोस योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत, कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के साथ अलग-अलग जूम मीटिंग की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।
जिलावार जिम्मेवारी और 6 मार्च के कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रभारी के राजू के 6 मार्च को झारखंड दौरे की तैयारियों के संबंध में एक बैठक की। इस बैठक में सभी बोर्ड निगम के अध्यक्षों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ जिलावार जिम्मेदारी तय की गई। शाहदेव ने बताया कि, “प्रभारी के राजू के जिला दौरे से पहले हर जिले में एक समिति बनाई जाएगी, जो कार्यक्रम की तैयारी और सलाह देने का काम करेगी।”
कार्यान्वयन समिति की बैठक
रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कार्यान्वयन समिति की बैठक भी हुई। इसमें 6 से 10 मार्च तक आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और समिति के सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कार्यान्वयन समिति के समन्वयक नागेंद्र कुमार, सदस्य डॉ. राजेश गुप्ता, आलोक कुमार दूबे, कामेश्वर गिरि, सुरेन राम, जितेंद्र त्रिवेदी, अख्तर अली सहित अन्य नेता उपस्थित थे।