खूंटी: यह चोर एटीएम से नोट चुराने में सफल तो नहीं हो सके लेकिन इनकी करतूत की वजह से 12 लाख के नोट जलकर खाक हो गए। मामला खूंटी जिले के सिमडेगा मुख्य मार्ग पर स्थित बिचना गांव के पास हुई। यहां भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में भरे रुपये निकालने के लिए गैस कटर से चोर एटीएम काट रहे थे। उनकी यह कोशिश एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गई। चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश की, जिससे एटीएम में आग लग गई और बैंक के कैश बॉक्स में रखा 12 लाख रुपये से अधिक नकद जलकर राख हो गए। इस घटना से न सिर्फ चोरों की योजना नाकाम हो गई, बल्कि उन्हें पुलिस और सुरक्षा कैमरों से भी पकड़े जाने का खतरा पैदा हो गया है।
तड़के तीन से चार बजे के बीच हुई घटना
मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना गांव में स्थित एसबीआई के एटीएम को चोरों ने बुधवार तड़के तीन से चार बजे के बीच निशाना बनाया। चोरों ने पहले बैंक और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त किया ताकि उनकी करतूत को रिकॉर्ड न किया जा सके। इसके बाद उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटने की कोशिश की। लेकिन गैस कटर से एटीएम काटते समय अचानक एटीएम मशीन में आग लग गई, जो धीरे-धीरे कैश बॉक्स तक फैल गई। आग की लपटों में 12 लाख रुपये नकद जलकर नष्ट हो गए। आग की लपटों और सायरन की आवाज सुनकर चोर घबरा गए और बिना किसी नकदी के वहां से फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी को खराब करने की कोशिश के बावजूद इस चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरों के सामने आए, जिनकी वजह से उनकी पहचान अब पुलिस के लिए संभव हो गई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की गतिविधियाँ साफ तौर पर देखी जा सकती हैं, और इसके आधार पर उनकी तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
मुरहू थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह इस घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बैंक के मैनेजर से संपर्क करके जांच शुरू की। बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में उस समय कुल 12 लाख रुपये नकद जमा थे, जो आग में जलकर नष्ट हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के क्षेत्र में चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Read Also- Lashkar-e-Taiba : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बता RBI को फोन कॉल पर दी धमकी