पलामू : गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में छोटू भुइयां की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिक भी शामिल है। हत्या में इस्तेमाल किए गए तीन टांगी भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में भंडार गांव के अंकित सिंह, तेतर सिंह और एक नाबालिग शामिल हैं।
हत्या की वजह झाड़फूंक से जुड़ी दुश्मनी
12 दिसंबर को गोकुलवाखाड़ जंगल में छोटू भुइयां की हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि छोटू भुइयां का पड़ोसी तेतर सिंह और अंकित सिंह से झाड़फूंक के कारण दुश्मनी चल रही थी। इसी वजह से दोनों के साथ उसकी अनबन बढ़ी और अंततः हत्या की साजिश रची गई।
पुलिस ने जब तेतर सिंह और अंकित सिंह से पूछताछ की कोशिश की, तो वे फरार पाए गए। लेकिन बाद में गुप्त सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई और तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद
एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल तीन टांगी बरामद की। इन टांगों का उपयोग छोटू भुइयां की हत्या में किया गया था। अंकित सिंह ने मृतक की ही टांगी का इस्तेमाल किया और बाद में उसे कुशवाही नदी में फेंक दिया।