Home » Jharkhand crime incident : पलामू में अपराधियों ने हाइवा में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand crime incident : पलामू में अपराधियों ने हाइवा में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के कुहकुह इलाके में अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी। यह हाइवा पत्थर लेने के लिए माइंस जा रहा था। बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अब अपराधियों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जुटी हुई है।

हाइवा में आग लगाने की घटना

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात छतरपुर के शैलेंद्र सिंह का हाइवा कुहकुह इलाके में माला कुमार की माइंस में पत्थर लेने जा रहा था। इस दौरान अन्य हाइवा भी उसी रास्ते पर जा रहे थे। बाइक से आए तीन अपराधियों ने सबसे आखिरी हाइवा को रोका और चालक से पूरी जानकारी लेकर उसमें आग लगा दी। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू की गई। नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज की जाएगी। जलाया गया हाइवा शैलेंद्र सिंह का था और वह पत्थर लोड करने के लिए माइंस जा रहा था।

जांच और नक्सली कनेक्शन की संभावना

पुलिस इस घटना में अपराधियों और नक्सल कनेक्शन की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह इलाका बिहार बॉर्डर के काफी करीब है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अपराधियों का कोई स्प्लिंटर ग्रुप भी इसमें शामिल हो सकता है। पुलिस ने बताया कि अपराधी बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पलामू जिले के इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का इतिहास रहा है, जिससे यह संभावना बनी हुई है कि इस घटना का नक्सलियों से भी कोई संबंध हो सकता है।

चालकों में दहशत का माहौल

जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद माइंस में चलने वाले गाड़ियों के चालकों में दहशत का माहौल है। वे इस घटना के बाद भयभीत हैं कि कहीं और भी ऐसी घटनाएं न घटित हो जाएं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जल्द ही स्थिति को स्पष्ट करने की योजना बनाई है।

Related Articles