Khunti : खूंटी जिले में बदला लेने के लिए एक युवक की हत्या किए जाने की खौफनाक वारदात सामने आई है। युवक हत्या के मामले में जेल गया था और जमानत पर बाहर आया था। मुरहू थाना क्षेत्र के इट्ठे गांव के रहने वाले सिनू पूर्ति की हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मृतक का चाचा मंगरा मुंडा उर्फ दशाय मुंडा (55), किनु पूर्ति उर्फ डाढ़ा (20) और सोम मुंडा उर्फ महादेव मुंडा (19) हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर लिया है।
एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
तीन साल पहले हुई थी कानू मुंडा की हत्या
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीन साल पहले दिसंबर में भूमि विवाद में मृतक सिनू पूर्ति और उसके भाई सागर पूर्ति ने मंगरा मुंडा के बेटे कानू मुंडा की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया था। तब पुलिस ने दोनों भाइयों समेत अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा था। हाल ही में हत्यारोपी सिनू पूर्ति बेल पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद मृतक कानू मुंडा के पिता मंगरा मुंडा ने रिश्तेदारों के साथ मीटिंग कर बेटे की हत्या का बदला लेने की प्लानिंग की और मौका मिलते ही सिनू की उसी तरीके से हत्या कर दी, जैसे तीन साल पहले कानू को मारा गया था। हत्या के बाद सिनू पूर्ति के सिर और धड़ को गांव के पास जमीन में दफना दिया गया था।
पैर की उंगली से मिला सुराग
मृतक की बहन मांगी कुमारी ने 3 दिसंबर को मुरहू थाना में उसके दो दिनों से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। तहकीकात प्रारंभ होने पर पुलिस को जानकारी मिली कि इट्ठे के सड़गीगढ़ा इलाके में जमीन के नीचे दफन शरीर का हिस्सा मौजूद है। इसकी एक पैर की उंगली बाहर दिखाई दे रही है। पुलिस ने मुरहू सीओ की उपस्थिति में दो स्थानों पर खुदाई कर शव का सिर और धड़ बरामद किया और परिजनों ने इसकी पहचान की।
छापामार टीम ने सुलझाई गुत्थी
खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस निरीक्षक किशुन दास, थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा, एसआई अरविंद कुमार, जितेंद्र राम, कंचन कुमार कुशवाहा तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद मामला पूरी तरह साफ हो गया।

