Home » Jamshedpur News : टाटा पावर एमपीएल और लोक भारती ने धनबाद में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया, 300 युवाओं को मिलेगी निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग

Jamshedpur News : टाटा पावर एमपीएल और लोक भारती ने धनबाद में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया, 300 युवाओं को मिलेगी निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग

प्रशिक्षण केंद्र में असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, घरेलू उपकरण तकनीशियन और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे कोर्स शामिल किए गए हैं।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur tata powe dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : टाटा पावर की सहायक कंपनी मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) ने कौशल विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से निरसा, धनबाद में एक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है। इस पहल से आसपास के 30-35 गांवों के 300 ग्रामीण युवाओं को 100% निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा।

यह पहल स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोज़गारपरक कौशल से लैस करना और ग्रामीण प्रतिभाओं को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ना है। प्रशिक्षण केंद्र में असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, घरेलू उपकरण तकनीशियन और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे कोर्स शामिल किए गए हैं।

उद्घाटन समारोह में एमपीएल के सीएफओ अंशुमान चक्रवर्ती, हेड-सीएंडएम जयंश्री सीएसआर हेड मृत्युंजय रे और एमपीएल की सीएसआर टीम मौजूद रही। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें संचार कौशल, अनुशासन और सॉफ्ट स्किल्स में भी दक्ष बनाएगी, ताकि वे दिल्ली, नोएडा, एनसीआर और अन्य शहरों में रोज़गार अवसरों का लाभ उठा सकें।

एमपीएल के सीएफओ अंशुमान चक्रवर्ती ने कहा, “अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के माध्यम से हम चाहते हैं कि ग्रामीण युवा न केवल रोजगार योग्य बनें बल्कि आत्मनिर्भर भी हों।”

सीएसआर हेड मृत्युंजय रे ने जोड़ा कि, “यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है और गरीब व वंचित समुदायों के युवाओं को भी समान अवसर उपलब्ध कराता है।”

टाटा पावर का यह कदम उसकी सकारात्मक कार्रवाई नीति (Affirmative Action Policy) और समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण युवाओं को मुख्यधारा में लाने और सतत आजीविका (Sustainable Livelihood) सुनिश्चित करने का माध्यम बनेगा।

यह पहल टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (TPSDI) के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों का भी पूरक है, जिसने अब तक 3.4 लाख से अधिक लोगों को स्वच्छ ऊर्जा और संबंधित तकनीकों में प्रशिक्षित किया है।

Read also Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में डंपर की चपेट में आकर युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

Related Articles

Leave a Comment