Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। पोटका विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड में बुधवार को विधायक संजीव सरदार ने कुल 3 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से 6 प्रमुख विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। पारंपरिक पूजा अर्चना के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में पीसीसी सड़क, पुलिया और BMHU यूनिट सहित कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विधायक का स्वागत किया।
भाजपा ने गांव-शहर में भेदभाव किया, हेमंत सरकार में हो रहा समग्र विकास : संजीव सरदार
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा-
“हम जनता की जरूरत के अनुसार योजनाएं लागू कर रहे हैं। भाजपा की सरकार ने गांव और शहर में फर्क किया, पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया। हेमंत सरकार में हर गांव विकसित हो रहा है और योजनाएं सीधे जनता के हित में लागू हो रही हैं।”
कार्यक्रम में झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, भगत बसके, माझी बाबा, नायके बाबा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
कारीदा नदी पर 2.94 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, हजारों लोगों को लाभ
धोलाबेड़ा पंचायत के कारीदा नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 2 करोड़ 94 लाख रुपये से पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया। पुल बनने से डुमरिया प्रखंड के हजारों लोगों की आवाजाही आसान होगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी। ग्रामीण इस पुल की मांग वर्षों से कर रहे थे।
डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र में बनेगा 50 लाख की लागत से BMHU
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया में BMHU ( बेसिक मल्टी हेल्थ यूनिट ) का 50 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा, जो 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत है। इसके संचालन से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी।
ग्रामीणों ने कही अपनी बात
ग्रामीणों ने कहा कि “नई सड़कों और पुल के निर्माण से दैनिक आवागमन सरल होगा, मरीजों को अस्पताल पहुँचने में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। आज़ादी के बाद पहली बार डुमरिया जैसे सुदूर क्षेत्र में वास्तविक विकास दिखाई दे रहा है।”
इन छह योजनाओं का हुआ शिलान्यास – सूची
- केंदुआ पंचायत, ग्राम बादलगोड़ा – 1000 फीट पीसीसी पथ निर्माण
- धोलाबेड़ा पंचायत, ग्राम काशीबेड़ा – 600 फीट पीसीसी पथ निर्माण
- धोलाबेड़ा पंचायत, ग्राम कारिदा – पुलिया निर्माण (मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना)
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया – BMHU निर्माण (15वां वित्त आयोग)
- पलाशबनी पंचायत, ग्राम कालीमाटी – 500 फीट पीसीसी पथ
- पलाशबनी पंचायत, ग्राम छोटा बोतला – 600 फीट पीसीसी पथ
Read Also: Jamshedpur News : पोटका के कलिकापुर में दुकान से ढाई लाख की चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस

