Dumka (Jharkhand) : मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना में झारखंड के दुमका जिले में एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय किशोरी का पांच साल तक लगातार यौन शोषण किया। इतना ही नहीं, जब वह गर्भवती हुई तो उसे दवा खिलाकर जबरन गर्भपात भी करा दिया। यह जघन्य अपराध दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के तारणी गांव में हुआ, जहां आरोपी ने पढ़ाने और घर का काम कराने के बहाने पीड़िता को उसके माता-पिता से अपने साथ ले आया था।
पढ़ा-लिखाकर काम कराने का झांसा
यह मामला साल 2020 का है, जब पाकुड़ के महेशपुर गांव से संतोष मुर्मू (45) नाम का व्यक्ति पीड़िता के घर आया। उसने किशोरी के माता-पिता को बहलाया कि वह उनकी बेटी को अपने घर ले जाकर पढ़ाएगा और उससे घर का काम भी कराएगा। पीड़िता की मां उसके झांसे में आ गई और अपनी 13 साल की बेटी को उसके साथ भेज दिया।
धमकी देकर लगातार किया यौन शोषण
पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता की मां ने बताया कि पिछले साल 12 अक्टूबर को संतोष ने उनकी बेटी को खाना देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया। कमरे में घुसते ही उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर इस बारे में किसी को कुछ न बताने के लिए कहा। इस धमकी के डर से किशोरी चुप रही और आरोपी लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।
गर्भवती होने पर कराया गर्भपात और घर से निकाला
निरंतर यौन शोषण के कारण किशोरी तीन महीने की गर्भवती हो गई। जब उसने यह बात संतोष को बताई, तो उसने बाहर से दवा लाकर उसे खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद, 5 सितंबर को आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर अपने घर से निकाल दिया। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और उसने अपनी आपबीती अपनी मां को सुनाई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने गोपीकांदर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। पहले तो थानेदार ने मां से आवेदन लिखवाने के लिए उन्हें वापस भेज दिया, लेकिन रविवार को पीड़िता की मां के बयान पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष मुर्मू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।