Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडेय ने बुधवार देर रात व्यापक स्तर पर तबादला आदेश जारी किया। इस फेरबदल में जिले के कई थानेदारों और पदाधिकारियों को नए पदस्थापन स्थल पर भेजा गया है। आदेश के साथ ही सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर को अंचल निरीक्षक मुसाबनी बनाया गया है। सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद और गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार को साइबर अपराध थाना, जमशेदपुर भेजा गया है। वहीं कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को बिष्टुपुर थाना का नया प्रभार सौंपा गया है और साइबर थाने में तैनात प्रवेश चंद्र सिन्हा को कदमा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। मानगो के यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत को यहां से हटा कर साइबर थाना भेज दिया गया है। जुगसलाई के थाना प्रभारी मधुसूदन डे को यहां से हटा कर सोनारी थाना प्रभारी बनाया गया है। साइबर अपराध थाना में तैनात संजय सुमन को गोलमुरी थाना की कमान दे दी गई है। अब वह गोलमुरी थाना प्रभारी होंगे।
पुलिस केंद्र गोलमुरी में पदस्थापित पवन कुमार को धालभूमगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि कदमा थाना के अंकु कुमार को गालुडीह थाना प्रभारी बनायार गया है। मानगो थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को बरसोल थाना का दायित्व सौंपा गया है। बिष्टुपुर थाना के कुमार सुमित यादव को गुड़ाबांदा थाना प्रभारी बनाया गया है। एमजीएम थाना के पंचम तिग्गा को डुमरिया थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।
हरिऔंध करमाली को मानगो ट्रैफिक थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि अंचल निरीक्षक मुसाबनी संजय जनक मूर्ति को जुगसलाई ट्रैफिक थाना भेजा गया है। डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा को एमजीएम थाना और गुड़ाबांदा थाना प्रभारी राजीव कुमार-2 को पुलिस केंद्र गोलमुरी स्थानांतरित किया गया है।
धालभूमगढ़ थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा को कदमा थाना और गालुडीह थाना प्रभारी कुमार इन्द्रेश को बिष्टुपुर थाना भेजा गया है। बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार को मानगो थाना में पदस्थापित किया गया है। वहीं जुगसलाई थाना की रूपा पाल को स्थानांतरित कर साकची महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।एसएसपी ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे बिना देर किए अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान दें और इसकी रिपोर्ट अविलंब प्रस्तुत करें।
Read also Jamshedpur News: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार राष्ट्रीय पदक से सम्मानित