Home » Jharkhand Engineering Exam: इंजीनियरिंग परीक्षा विवाद में CBI की जांच में भ्रष्टाचार के इशारे, जानें क्या है विवाद

Jharkhand Engineering Exam: इंजीनियरिंग परीक्षा विवाद में CBI की जांच में भ्रष्टाचार के इशारे, जानें क्या है विवाद

हाई कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन कर रहा है मामले की जांच

by Mujtaba Haider Rizvi
रिम्स पीआईएल मामले में सुनवाई
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi: इंजीनियरिंग की परीक्षा के मुद्दे को लेकर चल रहे विवाद में सीबीआई की एंट्री हुई है। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में इस मामले में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। सीबीआई परीक्षा विवाद में झारखंड यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी (JUIT ) और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की भूमिका की जांच कर रहा है।

धनबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ने दायर की थी याचिका

धनबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश कुमार ने सीबीआई को मामले की जांच का आदेश दिया और प्रारंभिक जांच 15 दिनों में पूरी करने को कहा है। सीबीआई 15 दिनों में जांच रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपेगी। सीबीआई के अधिकारियों ने धनबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए एआईसीटीई द्वारा दी गए अनुमति और कॉलेज के साथ पत्राचार आदि की जांच की है। सीबीआई अधिकारियों ने कॉलेज और जेयूटी के बीच परीक्षा के मुद्दे पर हुए विवाद सहित अन्य दस्तावेज की जांच की। कई अधिकारियों से पूछताछ की गई है।

जेयूटी नहीं दे रहा है परीक्षा की अनुमति

बताया जाता है कि धनबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी को ऐडमीशन लेने की अनुमति एआईसीटीई ने दी। जबकि, जेयूटी इन विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दे रहा है। इसी मुद्दे को लेकर धनबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Read also – ‍Basant Panchami 2026 : 23 जनवरी को मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानिए पूजा का महत्व और पूरी सामग्री लिस्ट

Related Articles

Leave a Comment