रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री योगेंद्र महतो ने पेयजल एवं मद्य निषेध विभाग के तहत औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण ने कांके रोड स्थित शराब दुकान में हड़कंप मचा दिया। मंत्री ने यहां शराब के स्टॉक और रजिस्टर की जांच की, जिसके दौरान कई गंभीर लापरवाहियां सामने आईं। इसके बाद मंत्री योगेंद्र महतो के आदेश के बाद असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
जांच के दौरान गड़बड़ियां, अधिकारियों को फटकार
मंत्री ने मध निषेध विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और पाया कि कई अनियमितताएं थीं। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और सुधार की सख्त हिदायत दी। इसके बाद मंत्री ने कांके स्थित शराब दुकान का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्टॉक की जांच की और प्लेसमेंट एजेंसी से विस्तृत जानकारी ली।
रजिस्टर में गड़बड़ी और शिकायतों की पुष्टि
मंत्री ने बताया कि रजिस्टर में गड़बड़ी पाई गई है, जहां स्टॉक का रिकॉर्ड सही से नहीं रखा जा रहा था। मंत्री ने कहा कि प्लेसमेंट कंपनियों से शराब बिक्री के रिकॉर्ड की कमी और उनके द्वारा ओपनिंग बैलेंस की जानकारी न देने की शिकायतें उनके पास आई थीं। इस निरीक्षण के दौरान ये शिकायतें सच साबित हुईं, और मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए।
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
मंत्री ने यह भी कहा कि एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचे जाने की शिकायतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला आबकारी विभाग को हर दिन ओपनिंग बैलेंस की जांच करनी चाहिए, लेकिन इस बार 10वें महीने तक का बैलेंस ही उपलब्ध था, और बाकी के दो महीने की जानकारी गायब थी।